BHOPAL. कांग्रेस के सीनियर नेता व राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला ने शनिवार को पीसीसी मुख्यालय में मीडिया से कहा, बीजेपी जमाखोरों और कालाबाजारी करने वालों की पार्टी है। राज्यसभा सदस्य राजीव शुक्ला ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि इनका तो सीधा सा ट्रेंड है कि क्यों करें किसानों का कर्जा माफ, हम तो जीतते हैं अपने आप। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में डेढ़ साल का पीरियड छोड़ दें, तो लगातार इनकी पार्टी की सरकार बनती चली आ रही है. पिछले चुनाव में जनता ने सरकार बदल दी थी, लेकिन इन्होंने छल कर जबरदस्त अपनी सरकार फिर जनता पर थोप दी.
शिवराज सरकार पूरी तरह किसान विरोधी है
मैं मध्यप्रदेश आया तो सबसे पहले मुझे अखबारों में खबरें पढ़ने को मिलीं कि किस तरह प्रदेश का किसान यूरिया खाद के लिए परेशान हो रहा है। प्रदेश की शिवराज सरकार पूरी तरह किसान विरोधी है। असल में इसकी वजह यह है कि बीजेपी ने सहकारी समितियों को कमजोर कर खाद बेचने का काम बीजेपी के कार्यकर्ताओं की दुकानों को दे दिया है जो सत्ताधारी दल के संरक्षण में कालाबाजारी कर रहे हैं। इन सब चीजों से प्रदेश की जनता त्रस्त हो चुकी है और इस चुनाव में 150 से अधिक सीटों से कांग्रेस की सरकार बनाएगी।'
इस बार इतना मौका नहीं देंगे कि ये तोड़फोड़ कर सके
कांग्रेस की जीत का दावा करते हुए राजीव शुक्ला ने कहा कि इस बार जनता इतना बहुमत देगी कि डेढ़ सौ सीटों का आंकड़ा पार करेंगे। हम इस बार इनको इतना मौका नहीं देंगे कि ये तोड़ फोड़ कर सके। ये इतने घबरा गए हैं कि रेवड़ी की तरह योजनाओं की घोषणाएं कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, ये सरकारी एजेंसियों का इस्तेमाल कर विपक्ष को कुचलने का प्रयास कर रहे हैं। ये धनबल से सत्ता का दुरुपयोग कर रहे हैं। इसलिए इस बार मध्य प्रदेश की जनता ने यह ठाना है कि कांग्रेस को इतना बहुमत देंगे कि दोबारा ये इस तरह की हरकत नहीं कर सके। ये सत्ता से बहुत दूर रह जाएंगे।
खाद के लिए किसान लंबी-लंबी कतारों में लगे हैं
राजीव शुक्ला ने कहा कि पूरे मध्य प्रदेश में किसान परेशान हैं, खाद के लिए किसान लंबी-लंबी कतारों में लगे हैं बावजूद उन्हें पर्याप्त खाद नहीं मिल पा रही है। खाद के लिए किसान त्राही-त्राही कर रहा है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में हर साल खाद की किल्लत होती है, इस किल्लत की मुख्य वजह यह है कि ये सरकार बीजेपी नेताओं को दुकानें सौंप देती है। बीजेपी नेताओं पर आरोप लगाते हुए राजीव शुक्ला ने कहा कि ये बीजेपी वाले अपने फायदे के लिए खाली कालाबाजारी करते हैं।
चुनाव से पहले जुमला दो, बाद में भूल जाओ
मध्य प्रदेश में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की तारीफ करते हुए राजेश शुक्ला ने कहा कि बीजेपी के लोग किसानों को छलने का काम करते हैं। कांग्रेस की सरकार आई और किसानों का कर्ज माफ किया, लेकिन ये किसानों का कर्ज माफ नहीं करते, क्योंकि इनका तो सीधा सा ट्रेंड है। क्यों करें कर्ज माफ? हम तो जीतते हैं अपने आप। उन्होंने कहा कि वे दावा करते हैं हर साल दो करोड़ नौकरी देंगे। इन्होंने तो ठान लिया है कि चुनाव से पहले जुमला दो, बाद में भूल जाओ।